खबर सासाराम से है। सीएम नीतीश कुमार अपने समाज सुधार अभियान को लेकर कल सासाराम आ रहे हैं। सासाराम में न्यू स्टेडियम फजलगंज के मैदान में वे जीविका के दीदीओं के साथ संवाद करेंगे। साथ ही समीक्षा बैठक भी होगी।
शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, जल जीवन हरियाली आदि विषय पर चर्चा करेंगे। सामाजिक परिवर्तन के आह्वान को लेकर सीएम की इस यात्रा से समाज सेवा से जुड़े लोग काफी उत्साहित हैं और लोगों को लगता है कि सीएम के आगमन के बाद आम जनजीवन में जागरुकता आएगी।