कोरोना संक्रमण के डेल्टा और ऑमिक्रोन वेरिएंट को लेकर अब केंद्र सरकार बेहद चिंतित है। बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 23 दिसंबर को कोविड-19 के ऑमिक्रोन वेरिएंट के चलते स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों का रिव्यू किया था। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इसको लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरीज को पत्र लिखा है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरीज को लिखे पत्र में पीएम (PM) के निर्देशों का जिक्र करते हुए सभी को निर्देश दिया है कि वह ऑमिक्रोन वेरिएंट को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतें। उन्होंने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को किस तरह से मजबूत करना है, उस पर तेजी से काम किया जाए।
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाए। ऑक्सीजन की सप्लाई से जुड़े यत्रों और उनके इंस्टालेशन और संचालन को पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें। साथ ही सभी जरूरी दवाईयों को बफर स्टॉक को व्यवस्थित रखने का काम भी करें।
फेस्टिव सीजन पर ज्यादा फोकस करने के आदेश दिए गए हैं.
इसके अलावा लोकल व जिला प्रशासन स्तर पर सभी सुरक्षा तंत्रों को मजबूत किया जाए। इसमें कंटेनमेंट मेजरमेंट से लेकर उन सभी पांबदियों को लगाने पर भी विशेष ध्यान रखें जो वेरिएंट रोकने के लिए जरूरी है। खासकर फेस्टिव सीजन के दौरान भीड़ को काबू करने पर ध्यान दिया जाए। वहीं पांच तरह की रणनीति जिसमें टेस्ट, ट्रैक, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और कोविड उचित व्यवहार प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन सभी पर तेजी से काम किया जाए। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के मामले पर सख्ती के साथ फोकस बनाया जाए।