बिहार के कोशी प्रक्षेत्र के नए डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे पदभार ग्रहण करने के लिए वे आज सहरसा पहुंचे जहां एसपी लिपि सिंह ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद जिला पुलिस बल के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे को कोसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है।वही इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू होकर डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा कि उन्होंने अभी-अभी चार्ज लिया है। सुपौल, सहरसा और मधेपुरा के पूरे केस और लॉ एन्ड ऑडर को देखूंगा। साथ ही तीनों जिले के एसपी से भी बात करूंगा। उन्हें मेरा पूरा कॉरपोरेशन रहेगा। एसएसबी के साथ कॉर्डिनेशन कैसा है इन सभी बातों पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे अररिया में एसपी थे। हरेक क्षेत्र को अच्छी तरह से जानते है। हर इलाके में लॉ एन्ड ऑडर को सख्ती से पालन कराया जाएगा।