पटना में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भाग लेने आए 6 लोग एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत दुखद है की जनता दरबार में लोग आने के बाद पॉजिटिव मिले हैं जबकि उनका टेस्ट पहले भी कराया गया था.
उन्होंने कहा कि बहुत अलर्ट रहने की जरूरत है और यह बहुत तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ जो भी अधिकारी हैं उन सभी की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज सभी जिलों से रिपोर्ट लेने के बाद कल इस पर बड़ी बैठक होगी और उसके बाद फैसला लिया जाएगा. कहा की जनता दरबार में मरीज का मिलना, अब इस पर आगे विचार करना है.
साथ ही जीतन राम मांझी ने जनता दरबार स्थगित करने की मांग कर दी है.