बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने घर के दरवाजे पर सोए अवस्था में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना मंझौल थाना क्षेत्र के तिलक नगर की है । बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 45 वर्षीय संजय सिंह अपने गाय के गो हाल में सोया हुआ था। रात 1-2 बजे तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधी पहुंचा और दरवाजा में घुस कर संजय को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन एवं स्थानीय लोग जग गए तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
परिजनों के द्वारा मंझौल पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में जुट गई है । हालांकि घटना को किन लोगों के द्वारा किस वजह से अंजाम दिया गया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि पूर्व में मृतक का जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था इसी विवाद में संजय की हत्या की गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।