खगड़िया सदर अस्पताल में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है।सदर अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।हालांकि स्वस्थ्य अधिकारी में ओमीक्रोन लक्षण नहीं मिला है।अधिकारी फिलहाल होम क्वारन्टीन पर हैं।आपको बता दें कि कल महेशखूंट में एक दम्पत्ति का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।
इस तरह से खगड़िया निवासी कुल 13 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं।जिसमे 4 का खगड़िया आइसोलेट है।जबकि बांकी पटना और मुंगेर में आइसोलेट है।हालांकि राहत की बात है इनमें से किसी मे भी ओमीक्रोंन का लक्षण नहीं मिला है।जबकि दो वंही एक कोरोना संक्रमित युवक के गांव को माइक्रो कॉंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है।