मुजफ्फरपुर आंख कांड मामले में आंखों की रौशनी गवाने वाले पीड़ित अब न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, आज पीड़ितों ने जिला समाहरणालय के समीप धारणा पर बैठने पहुचें, जहां अनुमति नही मिलने पर पीड़ित लोग धरना न दे पाए, देकर पूरे दिन समाहरणालय परिसर के बाहर खड़े – खड़े लौटना पड़ा.
पीड़ितों ने बताया कि उनलोगों ने अपनी आंखों का ऑपरेशन आई हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में कराया. जहां आंखों की रौशनी चली गई, डॉक्टरों ने पीड़ितों की आंखे निकाल ली, जिसके बाद इनलोगों की जिंदगी अंधकार में चली गई. मामला जब ताजा था तो सरकार ने मुआवजा देने का एलान किया लेकिन आज मुआवजा के लिए पीड़ित दर दर भटक रहे हैं, ऐसे में सरकार को संज्ञान लेकर पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए ताकि पीड़ितों के अंधेरी दुनिया मे जीने के लिए सहारा मिल सके.